Wednesday, May 21, 2014

Baba - शिर्डी से इक संदेसा

शिर्डी से इक संदेसा साईं ने मुझको भेजा
दो बरस पहले आया यह बरस मिलने आजा
वह बुलाये न जाऊं यह कभी हो सकता क्या
मैं रहा सेवक वह है मेरी किस्मत का राजा

मंदिरें बहुत देखी ऐसा मंदिर न देखा
जो क़दम रखता साईं बनता है उसका राखा
मांगे सो देता सबको साईं का प्रेम भण्डार

जीवित होके बाबा बांटता रहता है प्यार

No comments:

Post a Comment